भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही आगे चल रही है. अब तक पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 16000 मतों के साथ आगे चल रही है। वही निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 9153 तो भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 7117 मत मिले है।