बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज बालपुर में 3 दिवसीय बड़े भजन मेला का शुभारंभ किया।
पहले दिन भव्य राम-राम कलशयात्रा निकालकर गाँव के गलियों भ्रमण करते हुए भजन स्थल पहुंची और मेला स्थल में बने मुख्य जैतखाम्भ के चारो ओर विधिवत सात फेरे लगाकर पुजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियो के खुशहाली हेतू मंगलकामना किया।
बता दे कि मेले में लोंगों के मनोरंजन के लिए खेल-खिलौनों सहित झूला, सर्कस और बड़ी संख्या में दुकानें भी सजी हुई हैं जो क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा।