बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुरगांव में शा. उ. मा. वि. कटगी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा N.S.S. के कार्यक्रम अधिकारी नारायण बैष्णव के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन 06 जनवरी को ग्राम पुरगाव सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ,जनपद सदस्य फिरंगी साहू व उपसरपंच संतोष साहू ,सुजीत जायसवाल की उपस्थिति मे हुआ। शिविर के छठवे दिन शिविर मे बोरकर सर जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहा की जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सामाज के बीच रहकर , समस्याओं को जानने तथा सामाज व देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है । कहा शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को सामाज और राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग मे लाए ।
शिविर के छठवे दिन पी के घृतलहरे वरिष्ठ कृषि अधिकारी बिलाईगढ़ बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए ।मुख्यातिथि घृतलहरे ने युवा राष्ट्र शक्ति तथा भविष्य मे भी स्वयं को सामाजिक कार्यों को जोड़कर रखने की बात कही जिसमे सामाज और देश का निर्माण हो सके तथा छात्र जीवन के हुए शिविर के अनुभवों को रखा ।और कृषि वीभग के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी उसके बाद ग्राम सेवक कृष्ण कुमार साहू ने योगा व स्वास्थ्य जीवन व कृषि वीभग के बारे में जानकारी दी । सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना ने कहा कि शिविर के दौरान सीखी गई जीवनोपयोगी बातो को यथार्थ जीवन में उतार कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए । इस मौके पर तिलेश्वर साहू ,सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ,सुजीत जायसवाल ,कार्तिक जायसवाल , संतोष यादव , डॉ बलदाउ डड़सेना ,बौध राम यादव ने भी अपने अपने विचारों को रखा तथा शिविर में कार्यक्रम अधिकारी नारायण बैष्णव ने शिविर मे होने वाले लाभ के बारे में बताया। इस अवसर पर N.S.S. के स्वयं सेवक व गांव के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक बौद्धिक चर्चा मे शामिल हुए । शिविर का समापन 12 जनवरी 2023 को होगा । समापन कार्यक्रम के मुख्यातिथि सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ,विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य फिरंगी राम साहू , युवा कांग्रेश अध्यक्ष सुजीत जायसवाल , उपसरपंच संतोष साहू ,बिलाईगढ़ पत्रकार संघ अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल , गौठान समिति अध्यक्ष संतोष यादव ,प्राथमिक कृषि सहकारी समिति अध्यक्ष तेजस्वी साहू , शाला विकास समिति कटगी अध्यक्ष संतोष थवाईत , पुरगाव प्राचार्य एस एस सबर, ग्राम पंचायत पुरगाव सचिव महेश्वर बैष्णव व ग्राम पंचायत पुरगाव समस्त पंच व अध्यक्षता पुकराम पुरेना प्राचार्य शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटगी होंगे ।उक्त जानकारी कार्यक्रम प्राभारी नारायण बैष्णव ने दी।