बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत बेलटिकरी के सरपंच हरिशंकर जायसवाल ने आज आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान जायसवाल ने कहा कि यह आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग बहुत पुरानी थी। भवन नही होने से बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब भवन निर्माण होने से बच्चों को सुविधा मिलेगी। वही इसके लिए ग्रामीणों ने सरपंच को धन्यवाद ज्ञापित किया।