रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, जो 31 मार्च तक चलेगी। इसके लिए एक एप तैयार किया गया है। जजिस्के माध्यम से कांग्रेस की रीति-नीति से जोन, वार्ड व बूथ के पदाधिकारी लोगों को अवगत कराकर पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
आज माननीय संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय जी ने सरसीवा कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक ली और सभी को 31 मार्च तक पूरे विधानसभा में पूरा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान से जोड़ने वाली एप के उपयोग के तरीके को बताकर सभी पदाधिकारियों को जोड़ा।
इस दौरान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरसीवा पंकज चंद्रा, मुंद्रिका राय, जनपद सभापति सोहन जसवानी, संजय साहू , डॉ दिलीप अनंत, तोषराम साहू , डॉ परमानंद साहू, ऋषि साहू, सुजीत कुमार जायसवाल, सुभम दुबे, कुमारी बाई, तेजस्वी साहू, संजू साहू, चिंटू चौहान, पिंटू डडसेना, रामेश्वर जायसवाल, नंदकुमार पटेल, श्रीराम पटेल, बबलू यादव, राधे साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।