बिलाइगढ़ : राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर अनुविभाग बिलाईगढ़ में पदस्थ तहसील बिलाइगढ एवम भटगांव के समस्त पटवारी 15 मई से तहसील परिसर बिलाईगढ़ में अपनी आठ सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे है। जिससे पटवारियों के हड़ताल से आम कृषक छात्र बेरोजगार युवक खासे परेशान हो रहे है, किसान लोग खरीदी बिक्री हेतु बिक्री नकल खाद बीज के लिए सहकारी समिति में प्रस्तुत की जाने वाले खतौनी की नकल, शाला में प्रवेश हेतु छात्रों को आय जाति निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता है तथा बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ते के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र नही मिल पाने से मायूस हो रहे है। लोग जमीन बिक्री के लिए बाहर से आ रहे है परंतु बिक्री छांट नही मिल पाने के कारण खासे परेशान हो रहे है।
आंदोलित पटवारियों ने बताया जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी, पटवारियों की हड़ताल के कारण भूमि रजिस्ट्री दफ्तर में सन्नाटा छाया हुआ है, स्टांप वेंडर दस्तावेज लेखक आर्जिनाविश आदि खाली बैठे है।