बिलाईगढ़ : कारगिल विजय दिवस पर डॉ भीमराव अंबेडकर युथ फोरम ने बलिदानियों को दीप जलाकर अर्पित की श्रद्धांजलि…
बिलाईगढ़ : है नमन उनको कि जो देह को अमरत्व देकर…इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं…है नमन उनको कि जिनके सामने बौना हिमालय…जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं।
इन्ही पंक्तियों को सार्थक करते हुए और जिन्होंने भारत विजय की गाथा लिखी ऐसे जवानों को याद करते हुए आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड के पवनी में कारगिल विजय दिवस पर डॉ भीमराव अंबेडकर युथ फोरम ने सभी बलिदानियों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
CG BREAKING : कैबिनेट मंत्रियों के जिलों के प्रभार बदले…देखिये किस मंत्री को कौन सा जिला मिला…
डॉ भीमराव अम्बेडकर युथ फोरम, बाबा साहेब के सिद्धांतों को आदर्श मानकर समाज सेवा के लिये निरंतर कार्य कर रहा है। ये जानकरी फोरम के संयोजक सुमेश बंजारे ने दी।