बिलाईगढ़ : धान खरीदी महाअभियान का शुभारंभ, ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने दर्जनों केंद्र का किया उद्धघाटन…
बिलाईगढ़ : राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप जिले में आज से धान खरीदी शुरू हो गई। साथ ही कई जगहों में नया धान खरीदी केंद्र भी खोला गया है। वही आज ससंदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने दर्जनों धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया। जहाँ श्री राय का भव्य स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री राय ने सर्वप्रथम निजनिवास बालपुर के धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन किया ततपश्चात मधाईभाठा, सरसींवा, सेंदुरस, धारासिव, रमतला, भंडोरा, बिलाईगढ़, बया से मोहदा पहुंचे जहाँ तौल कांटा का पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया।
इस दौरान सरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चन्द्रा, दिलीप अनंत, मुंद्रिका राय, विनोद रात्रे, सोहन जसवानी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।