बिलाईगढ़ : अवैध शराब बिक्री पर सरसींवा पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही, अलग अलग मामलों में दो लोगों को किया गिरफ्तार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

ताराचंद पटेल
सरसींवा : सरसीवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के शराब कोचियों पर लगतार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर दो अलग अलग मामलो में दो आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही किया गया।

- Advertisement -

मिली जानकरी के अनुसार मंगलवार को पुलिस पेट्रोलिंग निकली हुई थी कि ग्राम जैतपुर का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर जैतपुर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम सम्पत चौहान पिता सुधा राम चौहान ग्राम जैतपुर का रहने वाला बताया। जिसके घर आंगन में रखे एक पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 5 लीटर दो हरा रंग के स्प्राईट बाटल में 2-2 लीटर व एक सफेद रंग के पानी बाटल में 1 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब को निकाल कर पेश करने पर शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी सम्पत चौहान कब्जे से 10 लीटर हाथ भटठी का कच्ची महुवा शराब जुमला कीमती 2000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का क़ृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर दिनांक 28 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेजा गया।

वही ग्राम कोसमकुंडा में आनंद लाल निषाद अपने घर आंगन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर घटना ग्राम जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कि आरोपी आनंद लाल पिता गडहा राम साकिन कोसमकुण्डा द्वारा अपने घर आंगन में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर 32 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई एवं एक हरा रंग के स्प्राईट बाटल में 2 लीटर हाथ भटठी महुआ शराब कुल 7.760 बल्क लीटर शराब को निकाल कर पेश करने पर शराब रखने के संबंध में वैध कागजात मांगने पर कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी आनंद लाल के कब्जे से 7.760 बल्क लीटर शराब जुमला कीमती 2960 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का क़ृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल भेज दिया गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत…बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त हुआ हादसा…

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत...बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!