बिलाईगढ़ : समीपस्थ ग्राम तौलीडीह में आज से अखंड नवधा रामायण का आयोजन आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ।
इस नवधा रामायण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 6000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 2100 रुपये, पंचम पुरस्कार 2000 रुपये, षष्ठम पुरस्कार 1500 रुपये व सप्तम पुरस्कार 1000 रुपये रखा गया है, वही प्रत्येक मानस पार्टी को सांत्वना राशि के रूप में 101 रुपये दिया जाएगा।