बिलाईगढ़ : भारतीय संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर 25 नवम्बर 2022 को वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में साहित्य, शिक्षा, कला, नृत्य, समाज सेवा, नारी उत्थान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था को सम्मानित करने के लिए एक शानदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में शिक्षक विनोद कुमार डडसेना शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट विकासखंड बिलाईगढ़ , जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को भी उसके शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा रत्न अवॉर्ड के लिए चयन हुआ और उन्हें सम्मानित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष जी आर बंजारे ‘ज्वाला’ जी व श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि महासंरक्षक, योम प्रकाश लहरें प्रमुख सलाहकार , डॉ विजय कुमार लहरे उपाध्यक्ष, प्रकाश घृतलहरे उपाध्यक्ष एवं पदमा मनहर सहित मुख्य प्रबोधनकार के रुप में प्रोफेसर के मुरारी दास प्रसिद्ध समाज विज्ञानी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोग आए हुए थे उन्हें सम्मानित किया गया। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांत अध्यक्ष जी आर बंजारे ज्वाला जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पिछले 35 साल से अकादमी इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रहे हैं क्योंकि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा वह समाज सेवा के रूप में निस्वार्थ कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था को अकादमी द्वारा सम्मानित किया जाता है। शिक्षक विनोद कुमार डडसेना के इस उपलब्धि के लिए मित्रगण, शिक्षक गण, परिवार के लोग व शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ मानव कल्याण एवं समाजिक विकास संगठन छत्तीसगढ़, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किए।