रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा कोरोना काल में लॉक डाउन से लेकर विद्यालय खुलने के समय तक और वर्तमान समय मे शिक्षकों की क्षमता उन्मुखीकरण के साथ शून्य निवेश नवाचारों के कुशलता पूर्वक प्रयोग हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण निरन्तर जारी है। जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, सीखने के प्रतिफल प्राप्ति हेतु प्रशिक्षण काफी मददगार साबित हो रहा है। इस प्रशिक्षण में निरंतर उपस्थिति और भागीदारी तथा अपने विद्यालय में सफलतापूर्वक नवाचारों के उपयोग हेतु शिक्षक युगेश्वरी साहू शासकीय कन्या प्राथमिक शाला पवनी को विकासखण्ड स्रोत समन्वय केंद्र बलौदाबाजार में जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. ध्रुव द्वारा सम्मनित किया गया।
जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी विकासखण्डों से 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री अरविंदो सोसायटी से प्रशिक्षक अनीस मौनस, बलौदाबाजार बीआरसीसी आर.पी. सेन, बिलाईगढ़ ब्लॉक से लुकेश्ववर साहू, शिक्षक मेहत्तर लाल देवांगन, घनश्याम साहू शामिल हुए। वही सम्मान मिलने पर संकुल समन्वयक कोमल साहू, चंद्रिका साहू, कृष्णोशंकर साहू, प्रदीप शर्मा, महेश प्रसाद साहू, अंतिमा कंवर एवं शिक्षा जगत से जुड़े अन्य लोगों ने श्रीमती साहू को बधाई दी।