बिलाईगढ़ : अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल के हाथों 6 वीं से 12 वीं तक के टॉपर बच्चों को मिला सील्ड, प्रमाण पत्र व राशि…
बिलाईगढ़ : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव में आज पिछले सत्र के टॉपर छात्र छात्राओं को कच्छा वॉर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आये बच्चो को उनके उत्साह वर्धन के लिए उन्हें सील्ड मेडल प्रमाण पत्र व राशि से पुरुस्कृत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष व भाजयुमो मंडल बिलाईगढ़ के महामंत्री कार्तिक जायसवाल विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि सीताराम डड़सेना पंच खगेन्द्र कुमार महंत व अध्यक्षता प्राचार्य एसएस सबर ने किया । कार्यक्रम में पिछले सत्र के 6 वी से 12 वी के टॉपर बच्चो को क्रमशः वॉर प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चो को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों सील्ड मेडल प्रमाण पत्र व राशि देकर सम्मनित किया गया जिससे बच्चो का उत्साह देखने को मिला । जिससे दूसरे बच्चों में भी इस बार अच्छे से पढ़ाई कर टॉप आने की बात कही और उसमें ललक देखने को मिला । कार्यक्रम को अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया । कार्यक्रम का संचालन हेतराम चेलक व आभार प्रदर्शन प्राचार्य एस एस सबर ने किया। कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टॉप व विद्यार्थीगण उपस्थित थे।