बलौदाबाजार : स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सारंगढ़ -बिलाईगढ़ सहित 4 नए जिले के गठन किए जाने की घोषणा से क्षेत्र में अपार खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों ने जगह-जगह आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किए। लोगों ने कहा कि आज उन्हें आजादी का जश्न मनाने के साथ-साथ नए जिले का भी जश्न मनाने का अवसर मिल गया। लोग स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ...
बिलाईगढ़ : ग्राम पंचायत छिर्रा द्वारा आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भवन छिर्रा में सरपंच संध्या खटकर ने पंचों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। ततपश्चात कोविड टीकाकरण के दौरान टीकाकरण हेतु प्रेरित करने व टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभाने वाले को प्रशस्ति पत्र व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से केशव साहू आर. एच. ओ. उपस्वास्थ्य केंद्र छिर्रा, महेत्तर लाल देवांगन सहायक शिक्षक शा. प्रा. शाला पवनी, अनिल कुमार...
बिलाईगढ़ : सारंगढ़-बिलाईगढ़ संयुक्त जिला घोषित होने के बाद पहली बार बिलाईगढ़ पहुंचे चन्द्रदेव राय का बिलाईगढ़ बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे गाजे के साथ जोशीला स्वागत किया गया। बता दे कि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के अथक प्रयास से बिलाईगढ़ को भी संयुक्त जिला बनाने की घोषणा आज सीएम भूपेश बघेल ने की। जिसके बाद बिलाईगढ़ में नगरवासियों ने फटाके जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वही जिला घोषित होने के बाद जब संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय...
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया. इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स के योगदान को भी याद करते हुए उनका सम्मान किया गया. इसके अलावा कोरोनाकाल में मरीजों की सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले डॉ. शैलेन्द्र साहू के परिजनों का सम्मान किया गया.
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. सीएम ने प्रदेश में चार नए जिले सक्ति, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर को जिला बनाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने 18 नए तहसीलों और 4 जिलो की घोषणा की। इनमे नांदघाट, सोहेला, सीपत, बोदरी, बिहारपुर, चांदो, रधुनाथ नगर, डौरा- कोचली, कोटमी- सकोला, सरिया, छाल, अजगरबहार, बरपाली, अहिवारा सरोना, कोरर, बारसुर, मर्दापाल, धनोरा, अड़भार, गंगलूर, कुटरू, लालबहादुर नगर, तोंगपाल को नया तहसील बनाया गया है।
ध्वजारोहण के बाद सीएम ने प्रदेशवासियों...
सारंगढ़ : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोसीर के डॉ अम्बेडकर चौक में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण करेंगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या सारंगढ़ विधायक ने प्रदेश व क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। बड़ी ही खुशी की बात है यह स्वतंत्रता दिवस आप सब के लिए बेहतर हो और हम कोरोना जैसे...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मूँगझर में प्राचार्य सुमिता सिंह द्वारा ऑनलाइन फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन का आयोजन किया गया। आयोजन प्रभारी पीएल जायसवाल ने बताया कि ड्रेस कम्पीटिशन प्राथमिक स्तर के नन्हे बच्चो के लिए था, इसमे महापुरुषों के वेश भूषा में तैयार होकर भाग लेना था। प्रतियोगिता में 100 से भी ज्यादा नन्हे छात्रों ने भाग लिया। भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, चाचा नेहरू जैसे महापुरुषों के वेश में नन्हे छात्रों ने मनमोहक...
बलौदाबाजार : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने आज बिलाईगढ़ में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित राष्ट्रीय अखबार "घटना मंचन" का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अखबार जिले के साथ साथ देश, प्रदेश में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से लोगों को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि उनकी शुभकामनाएं है कि यह अखबार प्रगति पथ पर आगे बढ़े साथ ही अखबार के स्वामी एवं संपादक रूपेश श्रीवास को भी उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत और अखबार की...
बिलासपुर : बिलासपुर रेल मंडल के तहत घुटकू और लोखंडी के बीच रेल समपार के पास एक दर्दनाक घटना हो गई. एक ढाई साल का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इलाके में गम का माहौल है.
बताया जा रहा है कि रेल ट्रेक के किनारे खेतो में लोगों के घर है. खेत में काम करने अपनी मां के साथ गया...
कोरबा : जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे-130 मार्ग पर शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.
घटना घटघोरा नेशनल हाइवे के चोटिया लमना के पास की है. एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कटघोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी.
http://ghatnamanchan.com/exclusive-सारंगढ़-जिला-निर्माण-को/
मृतकों...