रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रथम अध्यक्ष तोषराम साहू को मनोनीत किया। तोषराम साहू के जिला अध्यक्ष बनने पर पूरे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। साहू समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद तोषराम साहू के प्रथम सरसीवा नगर आगमन पर पूरे जिले के साहू समाज के लोगों ने आतिशबाजी, फूलमाला, पुष्पगुच्छ एवं तेल, धान से तौलकर सम्मान किया।
https://ghatnamanchan.com/bilaigarh-the-accused-of-incest-with-the-minor-absconded-the-police-engaged-in-the-search-of-the-accused-youth/
इस...
बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सरसींवा थाना के पुलिस चौकी बेलादुला अंतर्गत ग्राम धोबनी में 5 अक्टूबर की रात को नाबालिक युवती के साथ अनाचार कर युवक फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बता दे कि मोहल्ले में दुर्गा स्थापना के अवसर पर कार्यक्रम चल रहा था, पीड़िता के घर वाले कार्यकम देखने गऐ थे, इस बीच रात में दिलीप कुमार साहू पिता झूमूक लाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धोबनी का रहने वाला युवती...
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ के बेलडुला चौकी अंर्तगत ग्राम पंचायत किसडा के तालाब में आज सुबह जब ग्रामीण तालाब गये तो उनको तैरते हुये युवक का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना पुलिस चौकी बेलादुला दिया गया। जिसके बाद पुलिस चौकी क़ी टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर लाश को पानी से निकाला गया। युवक की पहचान डिकेश सिंह सिदार पिता उपेंद्र सिंह सिदार उम्र 19 वर्ष के रुप मे की गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का पैर...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : माँ वैष्णो देवी नवरात्र का महोत्सव पूर्व प्रतिपदा दिन सोमवार को 25.09.2022 से 04.10.2022 को नवरात्र महोत्सव आयोजित देवभोग विकासखंड के ग्राम घोघर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का मां वेष्णो देवी के दर्शन लिए ताता लगा रहता है। देवभोग तशीलदार श्री रमाकांत कवर्त साथ ही श्री धन सिंग मरकाम, युवा समाज सेवक आशिष पांडे , विजय कुमार कश्यप, डिक्सन...
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का आज से “चलो माता के द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न गाँव में विराजित माँ दुर्गा जी के पंडाल में पहुँच कर दर्शन लाभ प्राप्त कर क्षेत्र की ख़ुशहाली, उन्नति व विकास के लिए प्रार्थना कर रहे है। इसी क्रम में श्री राय वानांचल के सोनाखान, टुंड्रा, गिधौरी होते हुए पवनी पहुंचे जहा उन्होंने खेल मैदान, बाड़ा चौक, नाटक चौरा के दुर्गा पंडाल एवं समलाई मंदिर में पूजा अर्चना...
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा तुहार सरकार तुहार द्वार के तहत परिवहन सुविधा केंद्र का शुभारंभ बिलाईगढ़ में हुआ।जिससे अब लोगों को 10 मिनट में ही लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगी।
https://ghatnamanchan.com/a-grand-dance-competition-is-being-organized-by-pragya-nav-durga-samiti-pawani-on-october-4-the-first-prize-will-be-so-much-money/
ज्ञात हो कि बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों को परिवहन व लाइसेंस संबंधित कामों के लिए बलौदाबाजार जाना पड़ता था, लेकिन अब RTO सम्बंधित सभी काम परिवहन सुविधा केंद्र से हो जाएगा। बिलाईगढ़ के खजरी रोड में परिवहन सुविधा केन्द्र खुलने से आस पास के लोगों को अब...
ताराचंद पटेल
बिलाईगढ़ : अधिवक्ता फिरित लाल खटकर के नेतृत्व में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तैलचित्र पर पुष्पअर्पित किया। श्री खटकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश और मानव समाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर हँस बंजारे, परस खुंटे, बुधु, छवी लाल, रामलाल टंडन, सागर राम कोशले, मखनी बाई, सुकवारा बाई,...
रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर ललित साहू ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की हैं। वहीं जिला युवा कांग्रेस के जिला महासचिव के पद पर संजय साहू निर्वाचित हुए।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए ललित साहू और राजकमल अग्रवाल के बीच मुकाबला हुआ था। चुनाव के परिणाम आने के बाद बिलाईगढ़ विधायक एवं...
रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का “चलो माता के द्वार” कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गाँव में विराजित माँ दुर्गा जी के पंडाल में पहुँच कर दर्शन लाभ प्राप्त कर क्षेत्र की ख़ुशहाली, उन्नति व विकास के लिए प्रार्थना करेंगे। इसी क्रम में सोमवार 3 अक्टूबर को सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक वानांचल सोनाखान, दोपहर 2:00 से 6:00 बजे तक टुंड्रा क्षेत्र एवं बिलाईगढ़ क्षेत्र में रात्रि 6:00 से 10:00 बजें तक दर्शन...
रुपेश श्रीवास
बलौदाबाजार : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही नशा मुक्ति अभियान रैली को सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत की गयी। रैली संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से तहसील चौक, मुख्य मार्ग, गार्डन चौक, बस स्टैंड में समाप्त हुआ। इस रैली में बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में भारत माता वाहिनी दल के महिलाओं ने भाग...