सारंगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर कार्यालय के टीएल मीटिंग में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत कोट के एक दिव्यांग हितग्राही ने अपने ट्राई सायकल से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर टीएल मीटिंग के दौरान क्लेक्टर से मिल निराश्रित कार्ड को अंत्योदय कार्ड बनाने की अपील की। जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि 80 प्रतिशत दिव्यांग का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अंत्योदय राशन कार्ड बना कर उन्हें प्रदान किया गया।
भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही आगे चल रही है. अब तक पांचवे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 16000 मतों के साथ आगे चल रही है। वही निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 9153 तो भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 7117 मत मिले है।
कांकेर : भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम से आगे चल रही है। वहीं भाजपा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तीसरे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 9,592 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर कोर्राम को 4,996 वोट और BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 4359 वोट मिले है।
बता दें कि कांकेर जिले...
कांकेर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 5812 वोटों से आगे है, वही दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के अकबर राम कोराम को 3339 वोट और ब्रह्मानंद नेताम को 2978 वोट मिले है. बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव (Bhanupratappur Bypoll) का आज परिणाम आएगा. कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने यहां सहानुभूति का कार्ड खेलते हुए मनोज मंडावी पत्नी सावित्री...
कांकेर : भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना में कांग्रेस ने पहले राउंड में बढ़त बना ली है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बीजेपी प्रत्याशी से 1907 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस को बढ़त मिलते ही उसके खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं बीजेपी खेमे में मायूसी छाई हुई है.
बता दें कि कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की...
कार्तिक जायसवाल
बिलाईगढ़ : भारतीय जनता पार्टी मंडल बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम दुमहानी में प्रभारी शालेंद्र टंडन के नेतृत्व में मोर आवास मोर अधिकार अभियान को लेकर बैठक हुई। बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा मिले कुल 16 लाख आवास में से स्वीकृत लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा रोक पर चर्चा हुई। वही मुख्य वक्ता समाजसेवी एवं भाजपा नेता गिरवर निराला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब, बेसहारा, मजदूर वर्ग के लोगों...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को जनचौपाल के लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने को कहा, साथ ही संबंधित आवेदनकर्ता को समय पर सूचित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने कल से शुरू हो रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव में संबंधित सभी विभागों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : सारंगढ़ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के आधार पर सभी संबंधित विभागों को समस्याओं का त्वरित निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।
https://ghatnamanchan.com/district-level-youth-festival-will-be-organized-in-sarangarh-bilaigarh-from-december-8/
जनदर्शन में भटगांव के अशोक साहू द्वारा शामिल शरीक खाते के दो हिस्से की धान फसल विक्रय करने की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया, इस पर अपर कलेक्टर ने...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से खेलभाठा मैदान सारंगढ़ में आयोजित किया जा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। युवा महोत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला, संभाग और राज्य स्तर...
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रभारी बदला गया है। सोमवार को देर शाम AICC ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है। छत्तीसगढ़ में कुमारी सैलजा पीएल पुनिया की जगह लेंगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।
AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेशानुसार कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ये आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार...