रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय आज ग्राम रामपुर में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता अनिल साहू के घर षष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए और नवजात शिशु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
http://ghatnamanchan.com/on-the-restoration-of-old-pension-the-principal-readers-association-bilaigarh-expressed-its-gratitude-to-the-parliamentary-secretary-chandradev-rai/
इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चन्द्रा, बिलाईगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, पूरीराम साहू, गदहाभाटा सरपंच प्रतिनिधि गीता साहू, सरपंच पवनी महेंद्र श्रीवास, केशव साहू, नमन मिश्रा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग निवासी शिक्षक दिगोराम नेताम की बेटी चयन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शासकीय श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए हुआ है। जिस पर एससी समाज के पदाधिकारी सुखचन्द बेसरा, अरुण सोनवानी, महेश्वर बघेल ने छात्रा के घर पहुंच कर उसे बधाई दी। इस सामाजिक पदाधिकारियों ने कहा कि नीतू की सफलता समाज व ग्रामीण अंचल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने नीतू की उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भविष्य में देवभोग...
कार्तिकेश्वर जायसवाल
बिलाईगढ़ : जल जीवन मिशन अंतर्गत 332,99 लाख स्वीकृत पानी टंकी व नल जल लाइनिग विस्तार का भूमिपूजन विधायक व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में द्वारिका देवांगन, भागवत साहू, विक्रांत साहू जिला पंचायत सदस्य, पंकज चंद्रा, हेमंत दुबे, भोजराम आगजले, सहदेव सिदार, फिरंगी साहु जनपद सदस्य शामिल हुए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने किया।
http://ghatnamanchan.com/parliamentary-secretary-chandradev-rai-did-bhoomipujan-of-shrivas-samaj-community-building-in-pavani-gram-panchayat-announced-rs-5-lakh-for-the-construction-of-the-building/
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचई विभाग की ओर से मनोज...
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत पवनी में श्रीवास समाज सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान श्री राय के पहुंचने पर श्रीवास समाज सहित ग्रामीणों ने उनका आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम में श्री राय के साथ सभापति भूपेंद्र विक्रांत साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू, नगर पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, सहदेव सिदार, सरपंच प्रतिनिधि छपोरा यादराम हिरवानी, सरपंच प्रतिनिधि...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग पुलिस विभाग गाँव तक पहुँचकर जनचौपाल के माध्यम से लोगो की समस्या सुन रही है। गरियाबंद जिले के एसपी जी आर ठाकुर के निर्देश पर देवभोग थाना प्रभारी बसंत बघेल के नेतृत्व मे आरक्षक राहुल तिवारी, सैनिक अशोक कश्यप द्वारा जनचौपाल लगाया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणो को विधिक व अभिव्यक्ति एप्स की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही ग्रामीणो की समस्या सुनी।ग्रामीणो ने भी पुलिस के पास खुलकर अपनी समस्या रखा।
गाँव मे ज्यादातर राजस्व मामले...
रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत बिलाईगढ़ एवं सोनाखान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विवाह कार्यक्रम आयोजित किए गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुए। वही उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
बता दे कि इस योजना अंतर्गत सोनाखान में 17 एवं बिलाईगढ 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान प्रमुख रूप से भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ, द्वारिका देवांगन नगर...
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने चौथा बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की, जो कि कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल और संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का कर्मचारियों ने आभार जताया। वही इसी कड़ी में बिलाईगढ विकासखंड के कर्मचारियों ने पोस्टर बैनर के माध्यम से संसदीय सचिव चंद्रदेव राय...
बिलाईगढ : प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद पूरे छतीसगढ़ में हर्ष का माहौल है, जिसको लेकर प्रदेश समन्वयक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग मुंद्रिका राय ने कहा कि यह ऐतिहासिक है, ऐसा बजट आज तक कोई नही ला पाए। पुरानी पेंशन बजट में शामिल होने से लाखों परिवार के साथ आज सभी वर्ग के लोग खुश है।छत्तीसगढ़ की अभी तक की बजटो में यह बजट माननीय मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व में हर...
गिरीश सोनवानी
देवभोग : भुपेश सरकार द्वारा एनपीएस को बंद कर 2004 में बंद की गई कर्मचारी पेंशन योजना बहाली का एलान करते ही लाभान्वित होने वाले अधिकारी कर्मचारियों में खुशियो की लहर दौड़ पड़ी। देवभोग में कर्मचारी व शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से आभार रैली निकाली। मुँह मीठा कराने व रंग गुलाल खेलने के बाद कर्मचारियों ने कांग्रेसी नेताओं से भेंट कर सरकार के प्रति आभार जताया।गांधी चौक पर सभी एकत्रित होकर खुशियां बांटते नजर आए। स्थानीय कांग्रेस...
बलौदाबाजार : माननीय मुख्यमंत्री मंत्री भूपेश बघेल द्वारा 4 थी बार 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें राज्य के युवाओं को सीजीपीएससी एवं व्यापमं के परीक्षाओं में परीक्षा फीस से छूट प्रदान की गयी है। जिससे जिलें के प्रतियोगी छात्र छात्राएं बेहद गदगद होकर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिले के शासकीय महाविद्यालय लवन में अध्ययनरत एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र नाव्या अनन्या मिश्रा ने कहा यह हम सभी...