छत्तीसगढ़ : पत्नी की हत्या कर टुकड़ों में काटी लाश…2 महीने तक पानी टंकी में रखा…ये थी हत्या की वजह…
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराध से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने चरित्र शंका पर अपनी पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और टेप से लपेट कर पानी की खाली टंकी में छिपा दिया। वही अन्य किसी संदेह पर पुलिस मौके पर पहुंची और तेज दुर्गंध से खोजबीन व पतासाजी के बाद पूरा प्रकरण सामने आया। वारदात के खुलासे होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार लिया है।
बता दे कि चोरी के प्रकरण व नकली नोट की हेराफेरी के मामले में पूछताछ कर रही पुलिस जब उसलापुर निवासी पवन सिंह ठाकुर के निवास पतासाजी के लिए पहुंची। तो घर की तलाशी के दौरान उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। तेज दुर्गंध के चलते घर में रखी टंकी को खोलकर जब पुलिस ने देखा तो उसमें एक महिला की कटी हुई लाश नजर आई। टंकी में महिला का सिर, हाथ, पैर समेत 6 से 7 टुकड़े भरे हुए थे। मामले की जानकारी लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे व आरोपी पवन सिंह ठाकुर को हिरासत में लिया।
2 माह पूर्व की थी हत्या : प्राथमिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी पवन सिंह ने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या 2 माह पहले यानी जनवरी महीने में की थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर टंकी में छिपाकर रखा था, लेकिन किसी कारणवश वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया।
चरित्र शंका बना हत्या का कारण : 12 साल पहले पवन ने सती साहू के साथ प्रेम विवाह किया था, शादी के बाद उनके दो बच्चे भी थे। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि आरोपी पवन सिंह ठाकुर अपनी पत्नी की हत्या चरित्र शंका पर की है। शव देखकर ऐसा लग रहा है कि पति पत्नी के बीच होने वाला झगड़ा काफी बढ़ चुका था और पति ने पूरा प्लान बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया है।