छत्तीसगढ़ : खाने में देर होने से गुस्साए पति ने कर दी पत्नी की हत्या…आरोपी पति गिरफ्तार…
धमतरी : खाने में देर होने से गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को यह घटना नगरी के वार्ड क्रमांक 4 से सामने आई, जहां से शिवकुमार सोम अपनी पत्नी देवकी बाई के साथ रहता था। बताया गया कि दोपहर वह काम से घर लौटा और अपनी पत्नी देवकी बाई से खाना देने की मांग की लेकिन जब तक पत्नी ने खाना नहीं बनाया था। इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ और पति ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी उसे मारपीट करते हुए जमीन में पटककर उसका गला दबा दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इधर घटना की खबर जब पड़ोसियों को लगी तो उनकी मदद से एंबुलेंस के माध्यम से महिला को नगरी अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईधर घटना की सूचना पर नगरी पुलिस मौके में पहुंची थी। मामले की जांच पड़ताल की गई पश्चात आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई है। नगरी थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने बताया कि पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की गई है वही महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।