अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, एक बुजुर्ग की हालत गंभीर…
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। तीनों एक ही बाइक में बैठक घर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया। हादसा अकलतरा थाना क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय के पास हुआ है। तीनों आपस में रिश्तेदार बताए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोटगढ़ के रहने वाले परमेश्वर श्रीवास(34), दिलीप श्रीवास(28) और लच्छीराम श्रीवास तनौद गांव गए थे। ये सभी गांव से वापस लौटर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अकलतरा में शाम को करीब 7.30 बजे से 8 बजे के बीच जनपद कार्यालय के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों नीचे गिर गए।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने देखा तो तीनों नीचे रोड पर ही पड़े हुए थे। बताया गया कि दोनों युवक के सिर से काफी खून बह गया था। तीनों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है।