छत्तीसगढ़ : दिल दहला देने वाली घटना…घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला की मौत…
गरियाबंद : नए साल की शुरुआत फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रजकट्टी में विश्वकर्मा परिवार के लिए दर्दनाक रहा. गैस रिसाव से हुए सिलेंडर ब्लास्ट में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुआ जब महिला सुबह 8 बजे खाना बनाने किचन में गई. गैस के रिसाव से महिला अनजान थी. जरा भी भनक नहीं लगा कि कमरे के अंदर गैस रिसाव हो रहा है. जैसे ही महिला ने गैस जलाने लाइटर जलाई तब अचानक आग धधक उठा और जोरदार ब्लास्ट हुआ।
इस ब्लास्ट में 55 वर्षीय लता विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. बलास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहल गए. कमरे के अंदर से धुआं निकल रहा था. परिजन जब उठे तब आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया और महिला को किचन के अंदर से निकला। बता दें कि जहां किचन था वहां से लगे एक कमरे में महिला का पूरा परिवार था. परिवार के अन्य लोग इस घटना में बाल बाल बच गए. सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फिंगेश्वर थाना प्रभारी जितेंद्र विजयवार ने बताया की प्रथम दृष्ट्या ही यह हादसा है. मर्ग कायम किया गया है. पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।