कोरबा : कोरबा के कुसमुंडा ईलाके में पत्नी के दशगात्र के दिन ही पति के निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। विकास नगर निवासी एम परमेश्वर राव की पत्नी का देहांत 12 दिन पूर्व गया था, जिनका दशगात्र कार्यक्रम आयोजित होना था। किडनी की बीमारी से जूझ रहे परमेश्वर राव का उपचार अस्पताल में चल रहा था। गुरुवार की तड़के उनकी मौत होने से एकमात्र पुत्री के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।
कोरबा के कुसमुंडा विकास नगर ईलाके में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पत्नी के दशगात्र के दिन ही पति का भी देहांत हो गया। कुसमुंडा के डीएवी स्कूल की शिक्षिका कल्याण राव का निधन 12 दिन पूर्व हो गया था। जिनका सामाजिक रीति रिवाज से दशगात्र कार्यक्रम आयोजित होना था। इस बीच उनके पति परमेश्वर राव भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए। किडनी की बीमारी से जूझ रहे परमेश्वर राव का उपचार अस्पताल में चल रहा था जिन्होंने गुरुवार की तड़के अंतिम सांस ली। पति पत्नी की मौत से उनकी पुत्री के सिर से माता पिता का साया उठ गया है। इस घटना के बाद विकास नगर ईलाके में मातम का माहौल पसर गया है।
छत्तीसगढ़ : 11 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…स्कूल से आते ही छात्रा ने उठाई खौफनाक कदम…
पति पत्नी की मौत के बाद उनकी पुत्री के सामने जीवकोपार्जन की एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उनकी पुत्री अभी डीएव्ही स्कूल कुसमुंडा में संविदा के रुप में शिक्षिका के रुप में पदस्थ है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि उनकी पुत्री स्कूल में नियमित हो जाए इसके लिए वे प्रयास करेंगे।