छत्तीसगढ़ : क्रेशर में हाईवा समेत 100 फीट नीचे खदान में गिरा चालक…4 घंटे तक तड़पते हुए जान बचाने लगाते रहा गुहार…हुई मौत…
जांजगीर : अकलतरा के तरौद वाणी मिनरल्स में हाइवा समेत गहरे क्रेशर खदान में चालक गिर गया. खदान में 4 घण्टे तक ड्राइवर तड़पते रहा और अपनी जान बचाने लोगों से गुहार लगाते रहा। किसी तरह गाड़ी में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर बिलासपुर अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई है. हादसे के बाद परिजन शव लेकर शाम को क्रेशर खदान पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे, साथ ही परिजन ने क्रेशर खदान संचालक पर कई घंटे देर से सूचना देने का भी आरोप लगाया है.
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में मृतक के परिवार को दो लाख की सहायता राशि दी गई तब जाके मामला शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बंकर में पत्थर अनलोड कर हाइवा ड्राइवर सखीदास निवासी तरौद वापस लौट रहा था. इसी दौरान हाइवा सहित ड्राइवर गहरे क्रेशर खदान में गिर गया और खदान में 4 घंटे तक तड़पते रहा, जिसके बाद उसे गैस कटर के माध्यम से हाईवा के इंजन को काटकर गहरे खदान से बाहर निकालकर बिलासपुर ले जाया जा रहा था, तब ड्राइवर ने दम तोड़ दिया. बता दे कि सखीदास अपने परिवार का कमाऊ व्यक्ति था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी वजह से परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।