छत्तीसगढ़ : ये होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल…अनुसुइया उइको को मिली मणिपुर की जिम्मेदारी…पढ़े नए राज्यपाल के बारे पूरी जानकारी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : ये होंगे छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल…अनुसुइया उइको को मिली मणिपुर की जिम्मेदारी…पढ़े नए राज्यपाल के बारे पूरी जानकारी…

- Advertisement -

रायपुर : विश्वभूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल बनाए गए हैं, वहीं अनुसुइया उइके को मणिपुर भेजा गया है. झारखंड के नए राज्यपाल हरिचंदन, वरिष्ठ राजनेता रहे हैं और आंध्रप्रदेश के 23 वें राज्यपाल थे. विश्वभूषण हरिचंदन ओड़िशा से 5 बार विधायक रह चुके है. वह मंत्री भी रहे है. विश्वभूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 को हुआ था.

वे छत्तीसगढ़ के 7 वें राज्यपाल बनाए गए हैं. हरिचंदन, आंध्रप्रदेश के 24 जुलाई 2019 – 12 फरवरी 2023 तक राज्यपाल रहे. वो ओडिशा विधानसभा से 5 बार विधायक रहे हैं. भुवनेश्वर सेंट्रल से 1997-2009
चुनाव जीते, वहीं चिलका विधानसभा से 1977-1980 विधायक रहे.

देश के राजनीति में हरिचंदन की पहचान राजनीतिज्ञ, वकील और लेखक की रही है. वे कृष्णा विश्वविद्यालय में कुलपति थे. बी हरिचंदन 2004 से 2009 तक
ओडिशा सरकार में कानून, राजस्व और मत्स्य मंत्रालय के मंत्री रहे हैं. वे कलिंग रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित हो चुके हैं.

जानिए छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल को…

1. हरिचंदन 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए और 1977 में जनता पार्टी के गठन तक इसके राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसके राज्य महासचिव बने.

2. आपातकाल के दौरान उन्हें मीसा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था. 1980 में भाजपा के गठन के बाद , जनता दल के साथ हाथ मिलाने से पहले 1988 तक उन्हें राज्य का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 1996 में वे वापस भाजपा में चले गए.

3. हरिचंदन पांच बार ओडिशा राज्य विधान सभा के लिए चुने गए थे. 1977 के विधानसभा चुनावों में चिल्का विधानसभा से भाजपा के सदस्य के रूप में शुरुआत करते हुए.

4. हरिचंदन तीसरी बार चुने गए, इस बार 1997 के उपचुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल सीट से, और लगातार तीन बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य बने रहे. वह 2004 में बीजेडी-बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. जुलाई 2019 में, उन्हें आंध्र प्रदेश का 23वां राज्यपाल नियुक्त किया गया.

- Advertisement -
Latest News

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक…

नेशनल फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित कसडोल विकासखंड के शिक्षक... बिलाईगढ़ : पंचशील आश्रम दिल्ली में आयोजित 40 वें भारतीय दलित...

More Articles Like This

error: Content is protected !!