मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ जिले में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान डीए के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा – क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है। हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है। सीएम ने कहा कि मैं फिर से अपील करता हूं काम पर वापस आएं कर्मचारी। हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है।
बता दे कि विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी संगठन 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर है। हड़ताल में गए संगठनों की मांग है कि केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिले।