गिरीश सोनवानी
देवभोग : स्थानीय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओ का आज मेडिकल चेकअप कराया गया। अधीक्षिका उषा देवी वैष्णव की मौजूदगी में मेडिकल टीम ने सभी छात्राओ का मेडिकल जांच किया। इस दौरान नेत्र सहायक शेष नारायण पात्र द्वारा उन छात्राओं का नेत्र परीक्षण भी किया गया, जिन्हें पढ़ाई के समय सर दुखने व कम दिखाई देने की शिकायत थी। सूक्ष्मता से जांच परीक्षण के बाद 10 छात्राओ को चश्मा दिया गया व सुनने में दिक्कत महसूस करने वाले दो छात्राओ को श्रवण यंत्र भी दिया गया।
जिस अधीक्षक उषा देवी ने कहा कि अब छात्राओ को पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वही शाला परिवार ने चिकित्सक टीम का आभार व्यक्त किया।