गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग निवासी शिक्षक दिगोराम नेताम की बेटी चयन एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शासकीय श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए हुआ है। जिस पर एससी समाज के पदाधिकारी सुखचन्द बेसरा, अरुण सोनवानी, महेश्वर बघेल ने छात्रा के घर पहुंच कर उसे बधाई दी। इस सामाजिक पदाधिकारियों ने कहा कि नीतू की सफलता समाज व ग्रामीण अंचल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने नीतू की उज्ज्वल भविष्य की कामना कर भविष्य में देवभोग इलाके में ही सेवा देने के लिए आग्रह किया।
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -