बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आज सामुदायिक भवन बिलाईगढ़ में जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय शामिल हुए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति भटगांव ताराचंद देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान युधिष्ठिर नायक, यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य, संगठन सचिव व बलौदाबाजार प्रभारी मुनिलाल अग्रवाल, संगठन सचिव मेघनाथ जोशी, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी तिलका साहू उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। ततपश्चात विभिन्न स्कूलों से उपस्थित छात्र छात्राओं सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया। वही अतिथियों के उद्बोधन पश्चात जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।