गिरीश सोनवानी
देवभोग : विगत माह भर से मांडागांव के आश्रित पारा बस्तीपारा में ट्रांसफार्मर की समस्या थी। मांडागांव के ग्रामीणों के स्थानीय अधिकारी को समस्या को लेकर कई दफा आवेदन किया था। किंतु समस्या जस की तस बनी हुई थी, जिसके पश्चात बस्तीपारा के ग्रामीण समस्या को लेकर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा के समक्ष पहुंचे। ग्रामीणों ने समस्या से जनपद उपाध्यक्ष को अवगत कराया। जिसके बाद जनपद उपाध्यक्ष बेसरा ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए महज दो दिनों में ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात दिलाया। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को मांडागांव के बस्तीपारा में नए ट्रांसफार्मर विभाग ने लगाया। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए जनपद उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा एवं विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पूर्व ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष एवं वर्तमान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बेसरा ने कहा कि ग्रामीण जिस उम्मीद से मेरे समक्ष आए थे, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका समस्या का समाधान करना मेरा नैतिक कर्तव्य हैं, जो मैंने निर्वहन किया है,आगे भी जनसेवा के लिए तत्पर रहते हुए जनता की सेवा करते रहूंगा।