Election Breaking : सारंगढ़ में पहले राउंड की गिनती सम्पन्न…सारंगढ़ में उत्तरी गनपत जांगड़े तो बिलाईगढ़ में दिनेश लाल जांगड़े इतने वोट से चल रहे आगे…
बिलाईगढ़ : सारंगढ़ में पहले राउंड की गिनती सम्पन्न हो गई है। वही सारंगढ़ विधानसभा में कांग्रेस से उत्तरी गनपत जांगड़े 2433 से तो बिलाईगढ़ विधानसभा में भाजपा से डॉ दिनेश लाल जांगड़े 2064 वोट से आगे चल रहे है।