रूपेश श्रीवास
सारंगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला बनाने पर सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। वही इस दौरान श्री राय ने उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे बताया तथा क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए बिलाईगढ़ में भी सम्मान जनक कार्यालय खोलने की मांग की।
Live : नवगठित जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ का शुभारंभ समारोह, देखे लाइव…
श्री राय ने सीएम भुपेश बघेल के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांगों को प्रमुखता से रखी। उन्होंने सरसींवा को तहसील बनाने तथा सरसींवा और पवनी के जनसंख्या को देखते हुए नगर पंचायत बनाने की मांग की। वही पवनी और बिलाईगढ़ में कोआपरेटिव बैंक तथा सरसींवा में कॉलेज की भी मांग उन्होंने की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कई लोग आए और गए लेकिन सारंगढ़ की वर्षो पुरानी मांग को सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग को आपने पूरा किया। जिसके लिये आपका नाम आदरणीय भुपेश बघेल जी स्वर्णिम पटल पर लिखा जाएगा।