कृषक सूचना केन्द्र के माध्यम से किसानों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर किया जा रहा लाभान्वित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

इलियास मोहम्मद
कवर्धा : शासन द्वारा गांव में किसानों को लाभान्वित करने अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इस योजनाओं को ग्रामवासियों तक पहुंचाने के लिए गावों में सूचना केंद्र स्थापित किए गए है। जिसके माध्यम से किसानों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही वहां के किसान योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम महली में कृषक सूचना केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम महली क्षेत्र में सूचनाओं का प्रचार–प्रसार कर किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है। इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 1312 किसानों का पंजीयन कर योजना का लाभ दिलवाया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के बदले अन्य फसल की प्रगति 81.208 हेक्टेयर है। किसान क्रेडिट कार्ड में लघु एवं दीर्घ 855 कृषकों को लाभांवित कराया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत कृषकों को अरहर बीज मिनीकीट वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा वर्ष 2021-22 खरीफ में 801 एवं रबी में 68 कृषकों का बीमा किया गया है। सेवा सहकारी समिति महली में 120 क्विंटल धान बीज का भण्डारण किया गया था, जिसका कृषकों को शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 404.5 मी.टन खाद का भण्डारण किया गया था, जिसमें 379.3 मी.टन खाद का वितरण कराया जा चुका है। कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा निरंतर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि श्री एम डी डडसेना ने बताया कि ग्राम महली भवन दो माह पूर्व ही विभाग को हस्तांतरण हुआ है। महली क्षेत्र की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती श्रद्धा शर्मा मातृत्व अवकाश पर होने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय बघर्रा श्री एस.के. बंजारे को महली क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। श्री एस.के. बंजारे अपने मुख्यालय बघर्रा में रहते हुए निरंतर अतिरिक्त क्षेत्र महली का भ्रमण कर किसानों को विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाते रहते हैं। वर्तमान में महली भवन में निवासरत असिस्टेंट टेक्नालॉजी मैनेजर विकासखण्ड कार्यालय के साथ-साथ संपूर्ण विकासखण्ड पंडरिया के मैदानी स्तर के विभागीय कार्याे का निष्पादन करते हैं।

Latest News

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत…बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त हुआ हादसा…

छत्तीसगढ़ : पुल से नीचे गिरी कार, दो युवकों की मौत...बिलाईगढ़ क्षेत्र से भूतेश्वर महादेव दर्शन करने जाते वक्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!