बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने चौथा बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की, जो कि कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल और संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय का कर्मचारियों ने आभार जताया। वही इसी कड़ी में बिलाईगढ विकासखंड के कर्मचारियों ने पोस्टर बैनर के माध्यम से संसदीय सचिव चंद्रदेव राय व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भूषण राय, संजीव रात्रे, लोकनाथ मानिकपुरी, धनेश्वर साहू, चंद्रकांत सोनवानी, भरत लाल चंद्रा, कुमार भारती, खिरोद बाघ, मनोज कुमार टंडन, तीरथ नारायण बंजारे, राम चरण सोनवानी, चंपा साहू, रामप्यारा जयसवाल, फेकन चौहान, पूरन प्रसाद जोल्हे, रामदुलार निराला, चेतन कुमार साहू, भगवान प्रसाद दुबे, भागवत साहू, पितांबर साहू, कौशल प्रसाद साहू, संजीव राजेश्री, मीना जांगड़े, ज्योति साहू, अंजना बंजारे, हीरा लहरे, सावित्री बसंत, लीला कुर्रे, कांति रात्रे, कर्मा बंजारे, सविता टंडेल, केशव टांडेल उपस्थित रहे।