खरोरा : ग्राम मूरा में तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास की गुरु गद्दी पूजा का आयोजन किया, जिसमे बाबा गुरु गद्दी पूजा में दूर दराज के लोग बाबा के जीवन गाथा को सुनने पहुँचे। कार्यक्रम में कुल 25 टोली ने भाग लिया वही आयोजक द्वारा प्रत्येक टोली को 701रु व श्रीफल भेंट किया गया।
कथा वाचक पंडित बनवाली राम शान भरूवाडीह वाले ने बताया कि बाबा गुरु घासीदास की जीवन गाथा को सुनाया और बाबा जी ने अपने संदेश में कहा था कि मानव मानव एक समान है। वही रात्रि 8 बजे कलश यात्रा गुरु गद्दी पूजा स्थल से सभी मोहल्ले होते बधवा तालाब में विसर्जित किये। वही समापन दिवस पर स्व श्री सुजीत कोशले की स्मृति में लखेश्वर कोशले द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।