वनांचल विकास खण्ड नगरी में “अंगना म शिक्षा 2.0” विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण सह मेला सफलतापूर्वक संपन्न…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
नगरी : वनांचल स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की माताओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु “अंगना मा शिक्षा 2.0” कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस कड़ी में 25 मार्च को प्राथमिक शाला अमाली में “विकासखंड स्तरीय अंगना मा शिक्षा 2.0 कार्यक्रम” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने “अंगना मा शिक्षा 2.0 कार्यक्रम” के उद्देश्य एवं महत्व को बताया। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने “अंगना म शिक्षा ” कार्यक्रम से जुड़ी हुई समस्त माताओं द्वारा बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया।

- Advertisement -

विकासखंड स्तरीय “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम में प्राथमिक शाला अमाली में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा संकुल केंद्र देवपुर छीपली, हरदीभाठा, नगरी, अमाली अमाली भैसामुड़ा, फरसिया, चारगांव, चर्रा, घठुला, पोड़ागांव, रतावा, सिहावा, बांसपानी, बिरगुड़ी, सेमरा, टांगापानी, आमगांव, बेलरगांव, बोकराबेड़ा, गढ़डोंगरी, घुरावड़, बोरई, घुटकेल, झुरानदी, कसपुर, भोथली, मल्हारी, सांकरा, उमरगांव, फरसगांव, खल्लारी, मेचका, रिसगांव, तुमड़ीबहार से एक -एक महिला शिक्षिका का चयन कर प्रशिक्षण दिया गया। माताओं के द्वारा घर पर रहकर सीखने हेतु महिला शिक्षिकाओं को सपोर्ट कार्ड के माध्यम से गतिविधि करवा कर बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक परीक्षण तथा माताओं को घर में उपलब्ध सामग्री से गणित और भाषा की अवधारणाओं को सीखने की प्रक्रिया कराई गई। “अंगना म शिक्षा 2.0 कार्यक्रम” में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चे खेल- खेल में आकार, ज्यामितीय, अवधारणा, जोड़ना- घटाना, संख्या पूर्व व भाषा पूर्व अवधारणा की समझ विकसित करते हैं। साथ ही माताएं भी बच्चों को विभिन्न शैक्षणिक अवधारणाओं को घर पर उपयुक्त सामग्री से क्रियान्वित करना सिखाती है। कार्यक्रम में स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती अनीता मरकाम एवं स्मार्ट दादी के रूप में श्रीमती अमृत बाई साहू को विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं केक कटवा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत अमाली जगन्नाथ कश्यप, बीआरसी बी एम साहू, संकुल प्राचार्य एम एल नेताम, संकुल समन्वयक फरसियां सुरेंद्र लोन्हारे, समन्वयक नगरी लोचन साहू, समन्वयक सिहावा प्रकाश साहू, तथा शिक्षक -शिक्षिकाएं हर्षलता साहू, लक्ष्मी साहू, सतरूपा नाग, गीतांजलि मेश्राम, दूज नेताम, चुलेश्वरी पायल, गीता सोन, हुलास सूर्याकर, होलकर नाग, संतोष बांधव एवं फाउंडेशन के जिला समन्वयक संजय नेताम तथा बच्चों की माताएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!