राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ : राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन 6 जनवरी से 12 जनवरी तक…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के स्कूल प्रांगण में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटगी की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ 6 जनवरी को हुआ। जिसमे 65 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में साफ-सफाई की।

- Advertisement -

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के मुख्य उद्देश्य हैं…
। उस समुदाय को समझें जिसमें वे कार्य करते हैं।
ii. अपने समुदाय के संबंध में स्वयं को समझना।
iii. समुदाय की जरूरतों और समस्याओं की पहचान करना और उन्हें समस्या समाधान में शामिल करना।
iv. आपस में सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना।
। v. व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं के व्यावहारिक समाधान खोजने में अपने ज्ञान का उपयोग करना।
। vi. समूह में रहने और जिम्मेदारियों को साझा करने के लिए आवश्यक क्षमता विकसित करना।
vii. सामुदायिक भागीदारी जुटाने में कौशल हासिल करना।
viii. नेतृत्व गुण और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण प्राप्त करें।
ix. आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की क्षमता विकसित करना।
x. राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का अभ्यास करें।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य फिरंगी राम साहू , विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल, उपसरपंच संतोष साहू, गौठान समिति अध्यक्ष संतोष यादव, अध्यक्षता डॉ बलदाउ डड़सेना ने किया। अतिथियों ने मां सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना सुनाई। राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाया। उमुख्यातिथि फिरंगी राम साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। बच्चों को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना ही एनएसएस का उद्देश्य है। डॉ बलदाउ डड़सेना ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हमारे ग्राम पुरगाव में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का आयोजन हो रहा है। शिवीर में जैसा कार्य मिलेगा तो मुझे आशा है उन सभी कार्यों को आप निश्चित रूप से निर्वाहन करेंगे।सुजीत जायसवाल ने महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से बड़ों का सम्मान करने, व्यवहार कुशलता व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। संतोष यादव ने छात्र-छात्राओं को चरित्र व आचरण के विषय में बताया। कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम अधिकारी नारायण बैष्णव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम छात्र-छात्राओं को चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलते हैं। शिविर में 65 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान चलाकर स्कूल परिसर में साफ- सफाई की और पौधों की निराई व गुड़ाई की। इस दौरान प्राचार्य राजू आदित्य, देवानंद देवांगन, कार्तिक जायसवाल, गिरवर डड़सेना, दीपेश जायसवाल, चंद्रकुमार श्रीवास, सुरेन्द्र देवांगन, गुप्ता सर, रामेश्वर जायसवाल सहित शिक्षक व छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एनएसएस शिविर में धूमपान व तंबाकू उत्पाद छोड़ने जगाई अलख : शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटगी की इकाई के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर में छात्राओं ने धूमपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। ध्रूमपान व तंबाकू से दूर रहने की अपील की गई।

पुरगांव में शनिवार को आयोजित एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने धूमपान व तंबाकू उत्पाद छोड़ने की अलख जगाई। लोगों को धूमपान व तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया। बताया कि लंबे समय तक धूमपान या किसी अन्य रूप से तंबाकू सेवन से बहुत सी शरीरिक समस्याएं पैदा होती हैं। इसलिए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह धूमपान और तंबाकू उत्पादों से दूर रहे। अन्य लोगों को भी धूमपान व तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करें।

Latest News

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न…बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा…

बिलाईगढ़ : शा. उ. मा. वि. खुरसुला में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न...बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हुई चर्चा... बिलाईगढ़...

More Articles Like This

error: Content is protected !!