नवाचारी शिक्षक हेमन्त श्रीवास हुए कबीरधाम में सम्मानित…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन पी जी कॉलेज जिला कबीरधाम में किया गया। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला मड़कडी संकुल परसाडीह विकासखंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में कार्यरत हेमन्त कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक (एक नवाचारी शिक्षक के रूप में जाना जाता है) को जिला कबीरधाम में राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित माननीय श्री मोहम्मद अकबर मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास, परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया श्रीमती ममता चन्द्राकर विधायक पंडरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे ऋषि कुमार वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा, होरी लाल साहू अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू आर चन्द्राकर, बीइओ श्री संजय जायसवाल कवर्धा, शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक व संस्थापक श्री भरत कुमार डोरे जी का विशेष सहयोग व योगदान रहा।

राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान मिलने पर संस्था प्रमुख श्री राजकुमार वर्मा प्रधान पाठक, संतोष कुमार साहू सहायक शिक्षक, शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य व गाँव वालों ने हेमन्त श्रीवास की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Latest News

सेवा कार्य ‘प्याऊ घर’ का हुआ शुभारंभ…भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु अभिनव पहल…

सेवा कार्य 'प्याऊ घर' का हुआ शुभारंभ...भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु अभिनव पहल... बिलाईगढ़ :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!