देवभोग पुलिस द्वारा लगाया गया जनचौपाल, ज्यादातर मिले राजस्व विभाग की समस्या…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग पुलिस विभाग गाँव तक पहुँचकर जनचौपाल के माध्यम से लोगो की समस्या सुन रही है। गरियाबंद जिले के एसपी जी आर ठाकुर के निर्देश पर देवभोग थाना प्रभारी बसंत बघेल के नेतृत्व मे आरक्षक राहुल तिवारी, सैनिक अशोक कश्यप द्वारा जनचौपाल लगाया गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणो को विधिक व अभिव्यक्ति एप्स की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही ग्रामीणो की समस्या सुनी।ग्रामीणो ने भी पुलिस के पास खुलकर अपनी समस्या रखा।

- Advertisement -

गाँव मे ज्यादातर राजस्व मामले की समस्या :- सीनापाली और तेतलखुंटी के बाद धौंराकोट मे जनचौपाल लगाया गया। धौंराकोट के जनचौपाल मे सरपंच ओंकार सिन्हा, सचिव वरूण माँझी , रोजगार सहायक तुलाराम नागेश, उपसरपंच उंवासुराम नागेश सहित कोटवार उपस्थित रहे। चूंकि देवभोग ग्रामीण इलाको का मुख्यालय है, इसलिये पुलिस विभाग द्वारा लगाये जा रहे जनचौपाल मे ग्रामीण ज्यादातर अपने राजस्व की समस्या को गिना रहे है। पुलिस भी इन समस्याओ को राजस्व विभाग से सम्पर्क कर निराकृत करा रही है।

पुलिस की इस जनचौपाल से दो गाँव मे लगा जियो टाँवर :- पुलिस विभाग ने पहले भी ग्रामीण क्षेत्रो मे जनचौपाल लगाया था, नेटवर्क को लेकर सुपेबेडा और सरगीबहली के ग्रामीणो ने समस्या बताया था। जिसके बाद पुलिस विभाग के प्रयास से दोनो गाँव मे जियो का टाँवर लग गया। इस बात को लेकर वहाँ के ग्रामीणो ने खुशी जाहिर की है। धौंराकोट मे लगे जनचौपाल मे सरपंच सचिव ने नेटवर्क की समस्या के विषय पर चर्चा की गई और पुलिस को अवगत कराया सरपंच और जनप्रतिनिधियो का कहना है है जियो टाँवर लगाने उन्होने कम्पनी और अफसर के कई चक्कर काट लिये पर किसी ने ध्यान नही दिया, जिस पर थाना प्रभारी बघेल ने इस समस्या का निराकरण करने का आश्वाशन दिया है।

नेटवर्क का ना होना आनलाइन पढाई पर बन रहा रोडा :- कोरोना काल के कारण धौंराकोट हायर सेकण्डरी स्कूल की पढाई आफलाइन नही हो रही थी । छात्र छात्रो ने भी जनचौपाल मे पुलिस अधिकारी के समक्ष उपस्थित पुलिस अधिकारी से निवेदन किया आनलाइन पढाई मे नेटवर्क का ना होना पढाई मे सबसे बडी बाधा है।

Latest News

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी…निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है संपर्क…

सारंगढ़ : निर्वाचन कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर जारी...निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते है...

More Articles Like This

error: Content is protected !!