कटगी : मांदर की थाप के साथ लगे गणपति बप्पा मोरया…जोंक नदी में धूमधाम से किया गया गणेश विसर्जन…
दिनेश देवांगन
कटगी : आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के पचरी पारा में शनिवार को धूमधाम से गणेश विसर्जन किया गया, जिनमें पचरी पारा के युवाओं ने पुराने संस्कृति के साथ गणेश विसर्जन किया। जिनमें मांदर की थाप की धून में बच्चों, बुजुर्ग और युवा भी थिरकते दिखे। आज के युवाओं में देखा जाता है कि डीजे की धून में ज्यादा नाचते-गाते दिखते हैं, लेकिन पचरी पारा कटगी के युवाओं ने पुरानी संस्कृति अपनायी और शांतिपूर्ण ढंग से गणेश विसर्जन जोंक नदी में किये। आज के तौर में छोटे-छोटे बच्चे और युवकों ने ही हिन्दू धर्म को बचाने में जुटे हैं जो इन गणेश पूजा से ही हिन्दू धर्म की शुरुआत कर रहे हैं। बाल गणेश उत्सव समिति पचरी पारा के अध्यक्ष धनंजय देवांगन और सदस्य मनीष देवांगन, डेविड देवांगन, शैलेन्द्र राकेश , मनोज देवांगन, किशलय देवांगन ,कमल शाहजीत, अरूण राकेश तथा अन्य विसर्जन में शामिल रहे।