रुपेश श्रीवास
भटगांव : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली के नेतृत्व तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार के तत्वाधान में 12/11/2022 को व्यवहार न्यायालय भटगांव में फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें आपसी सहमती के आधार पर निपटाये जाने योग्य कुल 183 मामलों में सुनवाई करते हुए कुल 55 मामलों का निराकरण किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार विजय कुमार एक्का के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के अध्यक्ष / व्यवहार न्यायाधीश कृष्ण मुरारी शर्मा के द्वारा विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को समझाया गया कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने राजीनामा योग्य मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कर सकते हैं क्योंकि लोक अदालत विवादों को निपटाने के प्रभावी तरीकों में से एक हैं। क्योंकि लोक अदालत में किसी मामले को निपटाने से किसी एक पक्ष की न तो हार होती हैं और न ही किसी एक पक्ष की जीत होती हैं बल्कि मामला आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटने के कारण दोनों पक्षों की जीत होती हैं और इस प्रकार पक्षकारों को सस्ता एवं शुलभ न्याय प्राप्त हो जाता हैं।
दिनांक 12/11/2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में सुलहकर्ता के रूप में अधिवक्ता पुष्पा गुप्ता उपस्थित हुए तथा न्यालालय के समस्त कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता संघ भटगांव के अधिवक्तागण जे. लहरे, डी.पी.कुर्रे, हिमकर दुबे, जे.बंजारे, यशपाल सिंह, एम.एल. चंद्रा, नरसिंग साहू, डगेश्वर खटकर, विजय देवगन इत्यादि उपस्थित रहे।