अम्बिकापुर : एनएसयूआई सरगुजा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश महासचिव शिवराज के निर्देशानुसार नवनीत सिंह के नेतृत्व में रजिस्ट्रार महोदय से भेंट कर एलएलबी अंतिम सेमेस्टर की अंकसूची को जल्द जारी करने आग्रह किया।
ज्ञात हो कि एलएलबी के छात्रों की अंकसूची के वजह से उनके एलएलबी के बार कौंसिल में अधिवक्ता के पंजीयन में समस्या उत्पन्न होने की आशांका थी, जिस विषय को लेकर छात्रों द्वारा एनएसयूआई सरगुजा के प्रदेश महासचिव शिवराज सिंह से सम्पर्क कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उसी विषय को लेकर आज एनएसयूआई सरगुजा द्वारा रजिस्ट्रार महोदय को ज्ञापन सौंप कर संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आग्रह किया गया। जिससे कि एलएलबी के छात्रों को बार कौंसिल में अधिवक्ता हेतु पंजीयन की समस्या से न जूझना पड़े जिस पर रजिस्ट्रार महोदय द्वारा जल्द से जल्द अंकसूची जारी करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रजत पाण्डेय, शिवम सिंह, प्रखर रवानी, विकाश सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।