बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा। वही इस दौरान विविध आयोजन भी होंगे। बता दे कि बड़ी सीढ़ीदार मटकी फोड़ में 4001 रु., छोटी सीढ़ीदार मटकी फोड़ में 2001 रु., ग्रीस पाइप में चढ़कर मटकी फोड़ने पर 1001 रु व आंख बंद बार के मटकी फोड़ने पर 501 रु. का इनाम रखा गया है। वही डांडिया नृत्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने पर क्रमशः 1001, 501 और 301 रुपये का इनाम रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से किया जाएगा।