रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने आज बालपुर स्कूल में 43 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया। इस दौरान श्री राय ने कहा कि साइकिल मिलने के बाद बच्चों को अब स्कूल आने में कोई दिक्कत नहीं होगी, अब हमारी बेटियां भी उच्च अध्ययन के लिए बाहर भी जा सकेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार रुपाली मेश्राम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. एन. साहू, बी आर सी सी नेतराम रात्रे, जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, साहू समाज सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष तोषराम साहू, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री लहाराम रत्नाकर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, डॉ परमानंद साहू, डॉ शंकर नारंग, विनोद रात्रे, केशव साहू, प्राचार्य योगेन्द्र बरिहा, राजू चंद्रा, दुष्यंत खुंटे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।