रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने आज ग्राम पंचायत धोबनी में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होकर क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना किये, साथ ही श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किये। जिसे देखकर लोगो ने कहा कि जब भी नेता की बात आती है तो व्ही आई पी व्यवस्था की बात होती है। लेकिन यह पहली बार हुआ है कि कोई नेता जमीन पर बैठकर आमजन के साथ प्रसाद ग्रहण किए।
इस दौरान श्री राय के साथ जिला पंचायत सदस्य ईश्वर सिदार, जनपद सदस्य भागीरथी चंद्रा, जनपद सदस्य ललित साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी डोल कुमार जायसवाल, विशेश्वर साहू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।