रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय पुरगांव में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय पुरगांव के 57 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चन्द्रदेव राय ने कहा कि ग्राम पुरगांव में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है, इसमें विकासखंड भर से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए हार और जीत जीवन में लगा रहता है इससे नकारात्मक ना लेते हुए हमें सकारात्मक सोचना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य फिरंगी साहू, प्राथमिक साख सहकारी समिति पुरगांव के अध्यक्ष तेजस्वी साहू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत जायसवाल, उपसरपंच पुरगांव संतोष साहू, एस एस सबर, रामेश्वर जायसवाल, पिन्टू जायसवाल, सरपंच प्रतिनिधि लिमतरी प्रह्लाद साहू, संकुल समन्वयक मुन्ना लाल साहू सहित विकासखंड भर से पहुंचे छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।