बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज गिरौदपुरी प्रवास के दौरान वापस लौटते समय पर बाढ़ की सूचना मिलने पर गिधौरी घटमड़वा पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीणों से मिलकर समस्याएं जानी एवं बाढ़ से सचेत रहने की अपील की।
आपको बताते चलें कि विगत तीन दिन में मूसलाधार बारिश से नदी नालों में बाढ़ आ गया है एवम जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। विधायक जी के साथ द्वारिका देवांगन, हेमंत दुबे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।