रायगढ़ : जिला मुख्यालय रायगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन विगत वर्षों के भांति शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा विभाग एवं युवा कल्याण खेल मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल शामिल हुए। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों को सम्मानित किया गया, वही इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना रायगढ़ के स्वयंसेवक करण सारथी पी. डी. महाविद्यालय, रायगढ़ को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि स्वयंसेवक ने स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, मतदाता जागरूकता अभियान, डिजिटल साक्षरता, एड्स जागरूकता अभियान, रक्तदान, बाल अधिकार, नशा मुक्ति, कोविड काल में 50 गांव में सेनिटाइजेशन, मास्क, रोको – टोको अभियान, प्लास्टिक देवा-चावल लेवा अभियान, महवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के विभिन्न कार्यक्रमों सहित समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार चार वर्षो से पूरे जिले में निरंतर कार्य करते आ रहे हैं और अपनी विशेष छवि बनाई है, जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में 74 वें गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
जिस पर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का और जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल ने स्वयंसेवक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।