सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सामुदायिक भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 565 दिव्यांग का पंजीयन हुआ। जिसमें 213 अस्थिबाधित, 61 श्रवणबाधित, 61 मानसिक मंदता, 56 दृष्टिबाधित आदि शामिल थे। इनमें परीक्षण के बाद कुल 392 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी के लिए चिन्हित किया गया।
पंजीयन के बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया के लिए राज्य शासन को भेजे जाएंगे। प्रमाण पत्र वेबसाईट स्वावलंबनकार्डडॉटजीओव्हीडॉटइन से डाउनलोड किया जा सकता है। शिविर के सफल आयोजन में सीईओ योगेश्वरी बर्मन और समाज कल्याण के अधिकारी विनय तिवारी सहित स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, नगरपालिका, राजस्व, जनपद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।