सारंगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर कार्यालय के टीएल मीटिंग में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र ग्राम पंचायत कोट के एक दिव्यांग हितग्राही ने अपने ट्राई सायकल से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर टीएल मीटिंग के दौरान क्लेक्टर से मिल निराश्रित कार्ड को अंत्योदय कार्ड बनाने की अपील की। जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि 80 प्रतिशत दिव्यांग का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जाए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अंत्योदय राशन कार्ड बना कर उन्हें प्रदान किया गया।