भटगांव : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जमगहन के खेत में अज्ञात व्यक्ति की लाश 8 जुलाई को मिली। ग्रामीणों की सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू द्वारा अपने स्टाफ़ के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेजा गया। वही अज्ञात शव की पहचान पति राम राज जाति गोंड निवासी पामगढ़ चंडीपारा जिला जांजगीर चांपा के रूप में किया गया। पोस्टमार्टम में मृतक के साथ मारपीट होना पाया गया।
वही कार्यवाही में भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने मुखबिर की सूचना के आधार एवं सीसी टीवी फुटेज के आधार पर भटगांव पानी टंकी के पास रहने वाले दो लोगो को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जिसमे विक्की सहिस ग्राम भोथीडीह थाना जैजैपुर जिला शक्ति के रहने वाले व एक अपचारी बालक से पूछताछ किया गया। दोनो आरोपी रिश्ते में जीजा साला है, उन्होंने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर पूरे घटना क्रम के बारे में बताया। आरोपियों ने बताया दिनांक 06 जुलाई को मृतक पतिराम राज खेल मैदान के पास बने व्यवसायिक कांप्लेक्स में सो रहा था। जिसे हम दोनो ने उठने के लिए कहा कि यहां पर हम बैठते है, इसी बात पर दोनो के बीच तू तू मैं मैं होते होते मारपीट हो गया और थोड़ी देर बाद उसे चल तेरे गांव के लिए तुझे बस बैठा देंगे कहते कहते दुर्गा चौक के पास ले आए और दोनो के बीच मार पीट होने लगा। तभी मृतक पति राम राज ने कहा की मुझे मारना है तो अच्छे से मारो नही तो मैं तुम लोगो को जेल भेजवा दूंगा।
इसी बात के डर से उन्हों ने हत्या करने का प्लान बनाया और धीरे धीरे जमगहन के रास्ते की ओर ले जाकर खेत में ले गए और मार पीट किए, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद दोनों वही छोड़ कर वापस आ गए।
भटगांव थाना प्रभारी ने इस हत्या की गुत्थी को 7 दिन के भीतर सुलझा लिए और आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 34 मर्ग कायम कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया और अपचारी बालक को बाल सुधार गृह रायगढ़ भेजा गया।